जूनियर हाईस्कूल धनियान के बच्चों ने किया दुग्ध केन्द्र,चिड़ियाघर और आईटीआई का भ्रमण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
school dhaniyan

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय धनियान के कक्षा 9 के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत नगर में विभिन्न दर्शनीय स्थानों का भ्रमण कराया गया.

new-modern

must read it


इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा अल्मोड़ा चिड़ियाघर, अग्नि शमन केंद्र अल्मोड़ा, आँचल दुग्ध केंद्र एवं शॉपिंग सेंटर का भ्रमण कराया गया.

must read it

https://uttranews.com/big-news-now-medieval-rock-paintings-found-at-pattharkot-near-daulaghat/


विद्दार्थियों को विभिन्न व्यवसायिक कोर्स मोटर मैकेनिक, टर्नर, फिटर, सर्वेयर,इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई. अग्नि शमन केंद्र में आग बुझाने के यंत्र दिखाए गए एवं आग बुझाते समय किन किन सावधानी रखनी चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया.
इस अवसर पर प्रधनाचार्य डा. कैलाश सिंह डोलिया,सहायक अध्यापिका समीना खान,अंजलि बिष्ट, राजू आर्य,अरुण रौतेला,रूचि आर्य, लक्की आर्य, भावना, सीमा, रौशनी, सुनीता पटेल,भावना चम्याल,रोहित,रजनी, रोहित,मोहित,राजेश,मुकेश,प्रदीप आदि विद्दार्थी थे