Almora Breaking: पत्नी की आड़ में करता था अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने पति—पत्नी समेत तीन को धर दबोचा

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 20 पेटी अवैध शराब के साथ पति—पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 90 हजार तक आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल आज सुबह पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा घट्टी भतरौंजखान के पास के पास वाहन संख्या यूके 19-टीए-481 बोलेरो की चेकिंग की गई। जिसमें सवार मदन सिंह पुत्र नंदन सिंह व उसकी पत्नी बीना देवी तथा विनोद मठपाल पुत्र संतोष मठपाल निवासीगण हरड़ा मौलेखाल, सल्ट के कब्जे से कुल 20 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 90 हजार तक आंक रही है। तस्करों के खिलाफ थाना भतरौंजखान में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया की मदन सिंह गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। वह अपनी पत्नी बीना देवी की आड़ में शराब की तस्करी कर रहा था। जिससे पुलिस को शक न हो। भाकुनी ने कहा कि आरोपी शराब बेतालघाट की ओर से लेकर हरड़ा की ओर जा रहे थे पुलिस द्वारा अचानक की गयी चैकिंग में पकड़े गये। शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर लिया गया है।

पुलिस टीम में एसआई तरन्नुम सईद, कांस्टेबल तारा सिंह, महिला आरक्षी कविता तथा एसोजी टीम से भूपेन्द्र, कांस्टेबल मनमोहन आदि मौजूद थे। थानाध्यक्ष भतरौंजखान नीरज भाकुनी ने बताया कि नशीले व मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शराब माफियाओं को किसी भी कीमत में बख्सा नहीं जाएगा।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….