shishu-mandir

बधाई भतरोंजखान के डीएनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिलेगा शैक्षिक उत्कृष्टता के लिये सम्मान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

भतरोंजखान। भतरोंजखान के डीएनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शैक्षिक उत्कृष्टता के लिये सम्मान दिया जायेगा। विद्यालय को उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2018-2019 के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरष्कार के लिये चयनित किया गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

राज्य के कुल 50 विद्यालयों को यह पुरस्कार 5 नवम्बर को देहरादून मे एक समारोह मे दिया जाएगा। अल्मोड़ा जिले के डीएनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भतरौजखान ने इंटर वर्ग के क्वालिटी वेटेज मे ऐ ग्रेट के साथ 263.60 अंक प्राप्त कर जिले मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है।वहीं हाईस्कूल वर्ग में क्वालिटी वेटेज 287.50 अंक प्राप्त कर ऐ ग्रेट के साथ भिकियासैंन तहसील के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में स्थान पाया है। विद्यालय के प्रबन्धक ललित करगेती तथा प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने प्रदेश की श्रेष्ठता सूचि मे विद्यालय का नाम रोशन करने के लिये सभी अध्यापकों को बधाई दी है।

https://uttranews.com/2019/10/31/changes-will-be-made-in-one-way-system-of-almora-city-from-november-1-know-new-traffic-system/