कच्ची शराब का काला कारोबार,कपकोट में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया एक गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तरा न्यूज बागेश्वर सहयोगी। प्रदेश में कच्ची शराब का कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।मैदानी क्षेत्रों में कहर ढाने के बाद कच्ची शराब का काला कारोबार शांत कहे जाने वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भी फलने फूलने लगा है। बागेश्वर पुलिस ने जिले के कपकोट में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसपी बागेश्वर प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के दृष्टिगत अवैध शराब/कच्ची शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ महेश चन्द्र जोशी के निर्देशानुसार सोमवार को उपनिरीक्षक खुशवन्त सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/गश्त के दौरान हरीश राम निवासी- पोलिंग थाना- कपकोट, बागेश्वर को स्कूटी संख्या- UK-02-7481 में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए गैस गोदाम तिराहा गुलेर रोड कपकोट से गिरफ्तार किया गया।

new-modern