बड़ी खबर: जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

डेस्क। देहरादून में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है।  घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश बना हुआ है। वहीं, इस मामले में शासन ने आयुक्त आबकारी सुशील कुमार से रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्द्धन ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना राजधानी देहरादून के नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर चौक के नज़दीक स्थित बस्ती की है। यह घटना भाजपा विधायक गणेश जोशी के घर से महज कुछ दूरी पर हुई है। इस घटना से आबकारी विभाग व पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बता दे कि इससे पहले टिहरी जनपद में एक गांव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वही हरिद्वार जनपद में भी जहरीली शराब से 42 लोगों की मौत का मामला सामने आया था।​

new-modern

मृतकों के नाम

आकाश (22 साल) पुत्र किशन, सुरेंद्र (38 साल) पुत्र अशोक चौहान, इंदर, गुड्डु (35 साल) पुत्र नत्थू, राजेंद्र (45 साल) पुत्र प्यारे लाल और शरन पुत्र सुखलाल