shishu-mandir

बड़ी खबर:- अल्मोड़ा में तीन अक्टूबर को होगी कैबीनेट की बैठक, राज्य बनने के बाद अल्मोड़ा में दूसरी बार हो रही है कैबीनेट बैठक

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा में आगामी तीन अक्टूबर को प्रदेश सरकार की कैबीनेट बैठक आयोजित की जा रही है, राज्य बनने के बाद यह दूसरा मौका है जब अल्मोड़ा में सूबे की सरकार अपने कैबीनेट की बैठक करेगी| इससे पूर्व पूर्ववर्ती हरीश रावत पांच जून 2014 अल्मोड़ा में सर्किट हाउस में कैबीनेट की बैठक का आयोजन किया था| अब त्रिवेन्द्र सरकार इस बैठक का आयोजन कर रही है इस बार कोसी स्थित जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में कैबीनेट की बैठक का आयोजन किया है|
यह जानकारी देते हुए जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य केबिनेट की बैठक आगामी 3 अक्टूबर 2019 को गोविन्द बल्लभ पन्त, राष्ट्रीय पर्यावरणीय संस्थान कोसी कटारमल में प्रस्तावित की गयी है। उन्होने बताया कि राज्य कैबिनेट की इस बैठक में अल्मोड़ा सहित कुमाँऊ मण्डल की महत्वपूर्ण योजनाओं व गतिविधियों पर विचार-विर्मश किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में प्रस्तावित अल्मोड़ा महोत्सव व रानीखेत की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘रानीखेत-150‘‘ महोत्सव के आमन्त्रण को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव में प्रतिभाग किया जायेगा।

new-modern
gyan-vigyan