रुड़की में बहादराबाद थाना पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही विरोधियों को फंसाने के लिए अपनी हत्या की 30 लाख रुपए की सुपारी की झूठी सूचना पुलिस को दे डाली थी। जांच में सामने आया कि जाकिर ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से तीन अन्य युवकों को 50 हजार रुपए का लालच देकर अपनी ही कार पर फायरिंग की योजना बनाई थी ताकि विपक्षी पर झूठा आरोप लगाया जा सके। पुलिस की बारीकी से जांच में पूरा षड्यंत्र उजागर हो गया और सभी आरोपी आपस में आरोप-प्रत्यारोप करने लगे।
पुलिस ने साजिश में शामिल पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान जाकिर का पिछले 3-4 साल से विरोधी जावेद के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, और इस झूठी कहानी के जरिए वह विपक्षी पर दबाव बनाना चाहता था। जाकिर की लाइसेंसी पिस्टल, जिसका रिन्यूअल समाप्त हो चुका था, उसके भतीजे खालिक के पास से बरामद हुई। पुलिस ने जाकिर और खालिक के खिलाफ लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है और पिस्टल के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित प्राधिकारी को भेजी जा रही है।
हरिद्वार पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच कर सच को उजागर किया है और साफ कहा है कि किसी निर्दोष को फंसाने या झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
