16 साल का लड़का ऑनलाइन गेम में हार गया 90 हजार रुपए, पिता ने डांटा तो कर लिया सुसाइड

देहरादून के एक 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। पिता के डांटने के बाद उसने यह कदम उठाया। उसने कुछ दिन पहले…

n6828082061758946674505a243a18197d7ffc0e9a26ab886b9fc9a1409313b4f680cf7086519fc41b3f950

देहरादून के एक 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। पिता के डांटने के बाद उसने यह कदम उठाया। उसने कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन गेम में 90000 रुपए हारा था।


एसओ क्लेमनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि राज पुत्र दीपक बैसला मूल निवासी अंतवाड़ा खतौली मुजफ्फरनगर यूपी की मौत की सूचना पर पुलिस पटेलनगर के प्राइवेट अस्पताल में पहुंची। परिजनों का कहना है कि राज, शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खतौली में 12वीं का छात्र था।

वह बुआ के बेटे बदल के पास देहरादून मिलने गया था। पता चला कि राज मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए 90000 रुपए हर गया। इसके बाद उसके पिता दीपक ने उसे डांटा।

25 सितंबर को पिता ने फोन करके घर आने को कहा लेकिन शुक्रवार दोपहर राज कमरे में बेडशीट का फंदा बनाकर फांसी पर लटका मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।