देहरादून के एक 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। पिता के डांटने के बाद उसने यह कदम उठाया। उसने कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन गेम में 90000 रुपए हारा था।
एसओ क्लेमनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि राज पुत्र दीपक बैसला मूल निवासी अंतवाड़ा खतौली मुजफ्फरनगर यूपी की मौत की सूचना पर पुलिस पटेलनगर के प्राइवेट अस्पताल में पहुंची। परिजनों का कहना है कि राज, शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खतौली में 12वीं का छात्र था।
वह बुआ के बेटे बदल के पास देहरादून मिलने गया था। पता चला कि राज मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए 90000 रुपए हर गया। इसके बाद उसके पिता दीपक ने उसे डांटा।
25 सितंबर को पिता ने फोन करके घर आने को कहा लेकिन शुक्रवार दोपहर राज कमरे में बेडशीट का फंदा बनाकर फांसी पर लटका मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
