देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है और मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले पांच दिन तक प्रदेश में भारी बरसात का दौर जारी रहेगा। विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नौ सितंबर को पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ इलाकों में आसमान से बिजली गिरने की भी आशंका है। दस सितंबर को भी पूरे प्रदेश में हालात लगभग ऐसे ही बने रहेंगे। पहाड़ी इलाकों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं जबकि मैदानी हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
ग्यारह सितंबर को हालात और बिगड़ सकते हैं। इस दिन पहाड़ी जिलों के साथ उधम सिंह नगर में भी गरज के साथ जोरदार बारिश होने का अनुमान है। बारह सितंबर को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में सफर करने से बचने की अपील की गई है क्योंकि लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। नदियां और नाले भी उफान पर हैं ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित जगह पर जाने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वे आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बीते दिनों कई जगहों पर बारिश से भारी नुकसान हुआ था और अब भी राहत और बचाव का काम जारी है। धराली आपदा में मलबे में दबे साठ से ज्यादा लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थिति में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी और प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए।
