उत्तराखंड में छाया वर्ल्ड फ्लू का कहर, 3200 मुर्गियों की हुई मौत, जिम कॉर्बेट में लागू किए गए कोविड जैसे प्रोटोकॉल

उत्तराखंड के कुमाऊं में वर्ल्ड फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और किच्छा क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म…

n6775059441755660181838dd4aa217a111d519358a37d491a9bf48bcf03091d9ede02b0e497be4967dfe72

उत्तराखंड के कुमाऊं में वर्ल्ड फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और किच्छा क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म में अब तक करीब 3200 से ज्यादा मुर्गी या मर चुकी हैं।

किच्छा में 2222 मुर्गियां वर्ल्ड ब्लू से संक्रमित हैं जबकि खटीमा में भी सैकड़ो मुर्गियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। खतरे को देखते हुए पशुपालन वन विभाग दोनों हाई अलर्ट पर है। रेस्क्यू सेंटर में कोविड जैसे प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं।


अल्मोड़ा के चिड़ियाघर में पर्यटकों को बिना सेनीटाइज की एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं जिम कॉर्बेट पार्क में तो कर्मचारियों को पीपीई किट पहनकर ही बाघ और गुलदारों के पास जाने की अनुमति है।


अल्मोड़ा के एनटीडी स्थित चिड़ियाघर में वर्तमान में 10 गुलदार हैं। इन्हें देखने के लिए रोजाना पर्यटक यहां आते हैं। अल्मोड़ा मृग विहार के वनक्षेत्राधिकारी किशोर गोस्वामी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

कर्मचारियों को साफ सफाई रखने की सख्त हिदायत दी जा रही है। पर्यटकों के हाथों को सेनीटाइज किया जा रहा है। पर्यटक और वन्यजीवों को उचित दूरी भी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है। दूसरी और कॉर्बेट नेशनल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में बिना सेफ्टी किट पहने कर्मचारियों को नहीं जाने दिया जा रहा है।


उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और किच्छा क्षेत्र में दो पोल्ट्री फार्मो पर लगभग 3200 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई जिसमें किच्छा में 2000 से अधिक मुर्गियां बर्ड फ्लू से ग्रसित है जबकि खटीमा में चकरपुर क्षेत्र के नदन्ना गांव स्थित हनुमान सिंह के पोल्ट्री फार्म में करीब 1020 मुर्गियों की मृत्यु हो गई। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया।

मंगलवार सुबह खटीमा चकरपुर क्षेत्र के नदन्ना गांव स्थित हनुमान सिंह के पोल्ट्री फार्म में करीब 1020 मुर्गियों की मृत्यु हो गई।


बागेश्वर मे मुर्गियों के मरने पर 77 के सैंपल सोली गांव से आरबीआई बरेली जांच के लिए भेजे गए हैं वहीं वर्ल्ड फ्लू को देखते हुए अल्मोड़ा में अलर्ट किया गया है।
पिथौरागढ़ में बर्ड फ्लू के कारण अभी मुर्गियों के मरने का मामला सामने नहीं आया है। सीवीओ डॉ. योगेश शर्मा का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों से मुर्गी सप्लाई पर रोक लगाई गई है। 22 सैंपल लिए गए हैं।


विकासनगर। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर के बिलासपुर के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पछुवादून में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम विकासनगर ने सीओ, सभी थाना प्रभारियों, आरटीओ को बॉर्डर इलाके पर निरंतर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी है कि वह बाहर से मुर्गे, अंडे और कुक्कड़ मांस न मंगाएं। ऐसे करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।