फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री कोलकाता में ”The Bengal Files’ का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं।कालीघाट में आशीर्वाद लेने के बाद ट्रेलर लॉन्च होगा। इसके साथ ही वह शहीद मीनार में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। फिल्ममेकर को सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी मिला है।
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्ममेकर का दावा है कि ये फिल्म (The Bengal Files) सच उजागर करने वाली फाइल्स ट्रिलॉजी का तीसरा पार्ट है, इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स आ चुकी हैं। यह फिल्म बंगाल के डायरेक्ट एक्शन डे और 1946 के कलकत्ता किलिंग्स की दर्दनाक घटनाओं को दिखाती है। रोमांचक टीज़र के बाद The Bengal Files के ट्रेलर का इंतज़ार भी खत्म होने वाला है।
संबंधित खबरें पढ़ें:
- पहला स्वदेशी भाषा एआई मॉडल लॉन्च
- व्यक्ति ने 102 बच्चों के बनाए पिता
- OMG! बच्चे के जन्म ने डॉक्टरों को किया हैरान
- साइबर ठगों की नई चाल
अपडेट्स पाने के लिए इस व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
जून में फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ हुआ था। इसमें डरावने दृश्यों और गहरे माहौल से हलचल मचा दी थी। इसमें खून से सने विज़ुअल्स, एक कश्मीरी पंडित का चेतावनी भरा बयान “बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है” और जलती हुई मां दुर्गा की प्रतिमा शामिल थी।
द बंगाल फाइल्स को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। द बंगाल फाइल्स फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नज़र आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म, विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स भी शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
