Haldwani Murder Case: उत्तराखंड के हल्द्वानी में 10 साल के मासूम की हत्या कर टुकड़े गाड़े जमीन में, सिर मिला गायब

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई और उसका शव जमीन में दफना दिया गया जबकि उसका सिर…

n675556926175441671646983d3753532772f655e32f7ce529a263819ea12955705a9e6426b42fd86046ccc

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई और उसका शव जमीन में दफना दिया गया जबकि उसका सिर धड़ से गायब था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। टुकड़ों में काटकर बच्चें के शव को गाढ़ दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बताया जा रहा है यह घटना हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम खेड़ा की है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के निवासी खूब करण मौर्या अपने परिवार के साथ गौलापार के पश्चिम खेड़ा में रहते हैं। उनका 10 वर्षीय बेटा अमित मौर्य सोमवार को लापता हो गया था। वह किराने की दुकान के लिए निकला था लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा।


बेटा गायब होने की जब बात परिवार वालों को पता चली तो वह काफी परेशान हो गये और उसके बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अमित मौर्य का शव एक खेत में मिला। डॉग स्क्वाड की मदद से बच्चे के शव की तलाश हो पाई, लेकिन उसका सिर और एक हाथ नहीं था।


बेटे की हत्या की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित पिता ने कहा कि पांचवी क्लास में पढ़ने वाला उनका बेटा अमित दोपहर करीब 12:30 बजे दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। आसपास जब तलाश की गई तो एक सीसीटीवी में वह एक व्यक्ति के साथ जाता दिखाई दिया।


उन्होंने बताया की सूचना दिए जाने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। काफी देर तलाश करने के बाद पीड़ित का शव मिला। पिता ने स्थानीय युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने इंसाफ की मांग भी की है और दोषियों को कड़ी सजा मिलने की गुहार लगाई है।


हल्द्वानी के सीईओ नितिन लोहानी ने बताया कि बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच की है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।