उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब पृथ्वीनाथ मंदिर के दर्शन को निकले श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जो सभी मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव गांव के रहने वाले थे।
घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा रेहरा मोड़ के पास हुई, जहां बोलेरो गाड़ी अचानक नियंत्रण खो बैठी और गहरे पानी में समा गई। हादसे के वक्त गाड़ी का गेट नहीं खुल पाया, जिससे अंदर मौजूद लोग जान बचाने के लिए चीखते रहे, लेकिन किसी की आवाज बाहर तक नहीं पहुंच पाई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि गोंडा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए और किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो।
मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
