11 की मौत, एक मासूम गवाह… गोंडा हादसे में बची बच्ची ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दर्शन को निकले एक ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं, जब उनकी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर…

n67525553617542261633291ac1755a0aa438a52822ccb756f6edf9f614fdba30b2a647c084ee1cddfde3dc

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दर्शन को निकले एक ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं, जब उनकी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकालकर बचा लिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और मातम का माहौल फैल गया।

बोलेरो सवार लोग पृथ्वी नाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई। कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में जा समाई। गाड़ी गिरते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने नहर में डूबती बोलेरो को देख तुरंत दौड़ लगाई और जान जोखिम में डालकर राहत कार्य शुरू किया। चार लोगों को किसी तरह पानी से निकाल लिया गया, लेकिन बाकी 11 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इस हादसे में जिंदा बची एक छोटी बच्ची की हालत देख हर कोई भावुक हो उठा। बच्ची बार-बार रोते हुए कहती रही—”हम लोग दर्शन करने जा रहे थे, पता ही नहीं चला और गाड़ी नहर में गिर गई।” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग बच्ची की हालत देख अपनी संवेदनाएं जता रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य चलाया गया। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को हरसंभव इलाज उपलब्ध कराया जाए।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गोंडा में हुई यह दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति मिले। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों की आंखों में सिर्फ आंसू और सवाल हैं।