नशे में धुत महिला ने ज्वेलर्स की दुकान में चुराईं अंगूठियां, पकड़ने पर पुलिस से भिड़ी, चेतावनी देकर छोड़ा गया

देहरादून के पलटन बाजार में सोमवार को एक महिला ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया जब उसने एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश…

1200 675 24710274 thumbnail 16x9 der 1

देहरादून के पलटन बाजार में सोमवार को एक महिला ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया जब उसने एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश की और फिर पुलिस से भी उलझ गई। बताया जा रहा है कि महिला झब्बालाल ज्वेलर्स में घुसी और वहां से दो अंगूठियां चोरी कर ली। दुकानदार को शक हुआ तो उसने बात करने की कोशिश की लेकिन महिला ने कोई जवाब नहीं दिया और दुकान में ही बवाल शुरू कर दिया।

इसके बाद व्यापार मंडल धामावाला की तरफ से पुलिस को खबर दी गई। कोतवाली नगर की टीम महिला पुलिस कर्मियों के साथ तुरंत दुकान पर पहुंची। वहां पहुंचते ही महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो अंगूठियां मिल गईं। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। पुलिस को देखकर महिला और ज्यादा उग्र हो गई और उसने पहले दुकान के लोगों से बदतमीजी की फिर मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल से भी मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान पूरे बाजार में लोगों की भीड़ जुट गई। महिला खुद को बचाने के लिए अपने बेटे की तबीयत का बहाना बनाती रही लेकिन उसकी हरकतों से कोई भी प्रभावित नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस ने किसी तरह से उसे काबू में किया और कोतवाली ले आई।

कोतवाली नगर के प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि दुकान मालिक ने पहले महिला के खिलाफ शिकायत दी थी लेकिन बाद में अपने छोटे बच्चे का हवाला देकर कार्रवाई ना करने की गुजारिश की। हालांकि पुलिस ने महिला को दुकान में हंगामा करने और पुलिस से मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया और पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया।

दुकानदार ने महिला को साफ शब्दों में कहा कि दोबारा अगर ऐसी हरकत की तो बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने भी महिला को सख्त हिदायत दी और उसे छोड़ने से पहले अच्छी तरह समझाया कि अगली बार कोई ढील नहीं दी जाएगी।