लारी इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब रेलवे लाइन के पास युवक और युवती की लाशें मिलीं। ये घटना कुआं खेड़ा हाल्ट के करीब की है जहां सुबह-सवेरे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर दोनों के शरीर के टुकड़े पड़े देखे तो हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। मरने वालों की पहचान भोला उर्फ सुशांत और आशी के रूप में हुई जो सैफपुर जगना गांव के रहने वाले थे। दोनों की उम्र अभी कम ही थी। भोला खेती करता था और ट्रैक्टर भी चलाता था जबकि आशी ने हाल ही में इंटर की परीक्षा पास की थी और घर पर ही परचून की दुकान चला रही थी।
बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे आशी ने शौच जाने का बहाना बनाया और पीछे के दरवाजे से घर से निकल गई। घर वालों को भनक तक नहीं लगी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने गांव के प्रधान को फोन करके सूचना दी कि रेलवे लाइन पर दो शव पड़े हैं। प्रधान से बात कोटेदार तक पहुंची और फिर यह खबर दोनों परिवारों तक पहुंची। सुबह चार बजे के आसपास जब परिजन मौके पर पहुंचे तो सामने दिखा एक ऐसा मंजर जिसने सबको झकझोर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव से घटनास्थल की दूरी करीब तीन किलोमीटर बताई जा रही है और दोनों के घरों के बीच महज सौ मीटर का फासला है।
गांव में अब ये चर्चा है कि दोनों के बीच कुछ वक्त से नज़दीकी थी लेकिन परिवार वाले इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कदम दोनों ने खुद उठाया या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। आशी के पिता संत थे और भाई एक निजी अस्पताल में काम करता है। वहीं भोला के परिवार में मां-बाप के अलावा तीन भाई-बहन हैं जिनमें एक भाई सेना में है और दूसरा बाहर नौकरी करता है। तीसरा भाई गांव में ही रहकर खेत संभालता है। फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या थी या किसी साजिश की परतें अभी खुलनी बाकी हैं।
