हल्द्वानी में चरने गईं आठ भैंसें गायब होने से मचा हड़कंप पशुपालक ने चार लोगों पर जताया शक
नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से भैंस चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पशुपालक की आठ भैंसें जंगल में चरने गईं थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के टांडा इलाके में रहने वाले प्रेम सिंह बिष्ट नाम के व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रेम सिंह का कहना है कि वह पशुपालन करते हैं और उनके पास कुल सत्रह भैंसें थीं। उन्होंने बताया कि इसी साल फरवरी में गदरपुर के यूसुफ नाम के व्यक्ति से छह भैंसों का सौदा तीन लाख रुपये में तय हुआ था लेकिन जब यूसुफ ने कम कीमत लगाई तो यह सौदा नहीं हो पाया।
प्रेम सिंह ने बताया कि सात मार्च को वह अपनी सभी सत्रह भैंसों को चराने के लिए जंगल में छोड़कर आए थे। लेकिन शाम को सिर्फ नौ भैंसें ही वापस लौटीं। काफी खोजबीन के बाद भी बाकी आठ भैंसों का कोई पता नहीं चला। उन्हें शक है कि यूसुफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी भैंसें चोरी कर ली हैं।
प्रेम सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो टांडा का करीम और नहर खत्ता का अकरम उनके घर पहुंचे और उन पर राजीनामा करने का दबाव डालने लगे। इससे उन्हें यकीन हो गया कि यूसुफ के साथ करीम और अकरम भी इस चोरी में शामिल हैं।
इसके बाद प्रेम सिंह ने गदरपुर के यूसुफ खेड़ा उधम सिंह नगर के असलम टांडा के करीम और नहर खत्ता के अकरम के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
शहर कोतवाल राजेश यादव ने पुष्टि की है कि पशुपालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अब भैंसों की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
