Rojgar Mela: सुजुकी कंपनी में निकली नौकरी,अब इलेक्ट्रिक कार बनाएंगे आईटीआई अभ्यर्थी, सैलरी होगी 24000

जिन-जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं और आईटीआई पास किया है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। अभ्यर्थियों को अब इलेक्ट्रिक…

Screenshot 20250603 121122 Chrome

जिन-जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं और आईटीआई पास किया है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। अभ्यर्थियों को अब इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए सुजुकी कंपनी में सिलेक्ट किया जा रहा है।

इसके लिए सुजुकी कंपनी की तरफ से 24000 महीने की सैलरी भी दी जाएगी। इन अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में 5 जून को रोजगार मेला लगाया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी समय से रोजगार मेला में पहुंचे।
सुजुकी कंपनी के द्वारा गुजरात के प्लांट में 200 युवाओं को नौकरी के लिए रोजगार मेला का आयोजन लखनऊ के अलीगंज में 5 जून 2025 सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा , अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ रोजगार मेला में पहुंचे।


ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं या 12वीं के साथ-साथ आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट प्राप्त किया है, वे सभी अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल होकर इसके लिए इंटरव्यू दे सकते हैं।

रोजगार मेला में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज फोटो 10वीं / 12वीं के सर्टिफिकेट , आईटीआई सर्टिफिकेट को अवश्य ले जाएं।


सुजुकी कंपनी गुजरात प्लांट में ट्रेनिंग के लिए कुल 200 पदों पर अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 18000 रुपए से 24000 रुपए की मासिक सैलरी भी दी जाएगी और अन्य सुविधाएं जैसे खान ड्रेस मेडिकल आदि की सुविधा भी दी जाएगी।
रोजगार मेला के लिए कैसे करें आवेदन ?


रोजगार मेला में शामिल होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुजुकी के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.marutisuzuki.com पर भी करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं वहां पर Career सेक्शन पर क्लिक करें , फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें।