उत्तराखंड में दामाद और बेटी ने ही अपने पिता को लगाया चूना, खाते से निकाले 1.10 करोड़ रुपये

जो पिता बचपन से बेटी का लालन पोषण करके उसे बड़ा करता है अगर वही धोखा दे तो एक पिता के दिल पर क्या बीतती…

Screenshot 20250529 131836 Chrome

जो पिता बचपन से बेटी का लालन पोषण करके उसे बड़ा करता है अगर वही धोखा दे तो एक पिता के दिल पर क्या बीतती है। पिता बेटी की शादी कर उसे पति के संग विदा भी कर देता है लेकिन उत्तराखंड से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है।

यहां एक बेटी ने अपने पति के संग मिलकर अपने पिता को ही 1.10 करोड रुपए का चूना लगा दिया है।


यह पूरा मामला हरिद्वार का है जहां भेल से एक रिटायर कर्मचारियों ने अपनी बेटी और दामाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है की बेटी और दामाद ने उनके फर्जी हस्ताक्षर करके खाते से 1.10 करोड़ की रकम निकाल ली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।


पुलिस का कहना है कि हरिद्वार जिले के महेश महाराज निवासी दयानंदनगरी ज्वालापुर ने रानीपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह भेल हरिद्वार से सेवानिवृत्त हुए थे।

उनका कहना है कि उनके दो बैंक खाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रानीपुर और पंजाब नेशनल बैंक आर्यनगर वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में क्रमशः 93 लाख और 20 लाख रुपये जमा थे।
आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी बेटी शोभा शर्मा और दामाद आशुतोष शर्मा निवासी शिवालिक नगर रानीपुर ने एलआईसी और म्यूचुअल फंड में निवेश करने का झांसा देकर उनसे चेकों पर हस्ताक्षर करवाकर और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी साइन कर लगभग 90 लाख रुपये निकाल लिए। बात यहीं खत्म नहीं हुई।


इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में संयुक्त खाते का दुरुपयोग करके बेटी ने शेष 20 लाख रुपए की राशि भी खाते से निकाल ली। इन पैसों के संबंध में कोई एलआईसी के रसीद नहीं दी गई और ना ही कोई निवेश संबंधी दस्तावेज दिए गए। अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब जब पत्नी की तबीयत खराब होने पर पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने पासबुक मांगी।


चेकबुक और पासबुक तक उनके दामाद ने अपने पास रख ली थी। लेकिन मांगने पर नहीं दी। इसके बाद वह खुद बैंक जाकर स्टेटमेंट निकालने चले गये। जब उन्होंने डिटेल देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गईं। उनके खाते से 1.10 करोड़ रुपये की रकम निकाली गई थी। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।