उपनल कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ यह घूसखोर अधिकारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में जनता की जागरूकता से एक और भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई हो सकी है। दरअसल बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबोध शुक्ला…

Two women caught with smack worth Rs 50 lakh in Uttarakhand, police arrested them

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में जनता की जागरूकता से एक और भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई हो सकी है। दरअसल बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त कर्नल) को पुलिस विजिलेंस टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अब आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में भ्रष्टाचार रोकथाम संबंधित टोल फ्री नंबर 1064 पर एक उपनल कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई कि बागेश्वर जिले के जिला सैनिक कल्याण विभाग से सेवा विस्तार संबंधी कार्य करवाने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हैं। शिकायत को प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने पर हल्द्वानी सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में विजिलेंस की ट्रैप टीम का गठन किया और इस कारवाई को अंजाम दिया गया।