बादलों की गरज के बीच बारिश का खतरा, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

Advertisements Advertisements उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में रुक रुककर बारिश…

n6651810741747892104275872e3fb56432bdfd01d491b70adaf532f767d2a1746ff28b894001c5c94553c8
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है जिससे मौसम पूरी तरह बदल गया है। तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल रही है। देहरादून मौसम केंद्र ने आज फिर से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं ओले गिर सकते हैं। इसके साथ ही गरज और बिजली कड़कने के बीच तेज बारिश भी हो सकती है। इन इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने का भी खतरा बना हुआ है। हवाओं की रफ्तार चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं नैनीताल पौड़ी चंपावत रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। मैदानी जिलों में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी दी है। इन जगहों पर हवाएं भी झोंकों के साथ चल सकती हैं जिसकी रफ्तार पचास किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट देकर लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

बारिश के चलते उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर मौसम बेहद सुहावना हो गया है। पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है और हर कोई ठंडी फिजाओं का खूब लुत्फ उठा रहा है।