तिरुमाला मंदिर में नमाज का वीडियो सामने आते ही माहौल गरमाया, श्रद्धालुओं में गुस्सा उबाल पर, TTD ने शुरू कराई जांच

तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में नमाज पढ़ते एक शख्स का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल…

n66544780517480002165182dbad41f4ee18b16c6674c740a17333ce7393c64e6087c0f9931dfc35a7a5090

तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में नमाज पढ़ते एक शख्स का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही श्रद्धालुओं में नाराजगी साफ नजर आने लगी है। इस मंदिर को हिन्दू आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। ऐसे में परिसर के अंदर इस तरह की कोई हरकत लोगों को चौंका गई है।

https://x.com/RShivshankar/status/1925528106833482088?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1925528106833482088%7Ctwgr%5E4f33832f55f7124ead49438b0f75f83e0d569df2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

वीडियो सामने आने के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने फौरन एक्शन लिया है। मंदिर प्रशासन ने साफ किया है कि ये मंदिर की परंपराओं और तय नियमों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही ये भी कहा गया है कि भक्तों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

पहलगाम हमले के बाद वैसे ही माहौल संवेदनशील है। लोगों के मन में डर और चिंता बनी हुई है। ऐसे में जब तिरुपति जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की कोई हरकत होती है तो सवाल उठते हैं। मंदिर आने वाले कई श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई है और इसे धार्मिक भावना को भड़काने की कोशिश बताया है। अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है।