सर्राफा बाजार में दो दिन की लगातार तेजी के बाद आज शुक्रवार को भाव में गिरावट आई है। आज सोना सस्ता हो गया है। चौबीस कैरेट वाला सोना जो गुरुवार तक महंगा बिक रहा था उसमें आज तीन सौ अस्सी रुपये की कमी देखने को मिली है। इसके साथ ही चांदी भी आज नीचे लुढ़क गई है।
सोने के भाव में गिरावट क्यों आई है इसके पीछे कुछ वजहें बताई जा रही हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है। दूसरी तरफ अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स बिल पर चर्चा जोरों पर है जिससे निवेशकों का रुझान अब सोने से हटकर दूसरी दिशा में गया है। ऐसे में कई लोगों ने मुनाफा काट लिया है और इसी कारण सर्राफा बाजार में आज का दिन गिरावट के नाम रहा।
आज चौबीस कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 97 हजार 680 रुपये पर पहुंच गया है जबकि गुरुवार को यही सोना 98 हजार 60 रुपये पर था। यानी एक दिन में भाव में तीन सौ अस्सी रुपये की गिरावट हुई है। अगर सौ ग्राम की बात करें तो दाम 9 लाख 76 हजार 800 रुपये पर आ गया है जबकि पहले ये 9 लाख 80 हजार 600 रुपये था।
इसी तरह बाइस कैरेट सोने की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को ये प्रति दस ग्राम 89 हजार 550 रुपये पर है जबकि एक दिन पहले इसका रेट 89 हजार 900 रुपये था। यानी इसमें भी तीन सौ पचास रुपये का नुकसान हुआ है। सौ ग्राम में सीधा 3500 रुपये की गिरावट देखी गई है।
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े जानकार मानव मोदी का कहना है कि सोने के दाम में लगातार तीन दिन की तेजी के बाद अब पहली बार भाव नीचे आया है। उनके मुताबिक अमेरिका में ट्रंप के टैक्स बिल को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से मंजूरी मिली है जिससे बाजार में हलचल मची है और डॉलर इंडेक्स में भी 0.3 प्रतिशत की बढ़त आई है। यही वजह है कि निवेशकों ने सोने से थोड़ा हटकर अपनी पूंजी को दूसरी जगह लगाया है।
सोने की मांग पर असर पड़ा है लेकिन जानकारों का मानना है कि अगर बांड बाजार में फिर से उथलपुथल हुई तो निवेशक फिर से सोने की ओर लौट सकते हैं। फिलहाल अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर से जुड़े आंकड़े भी ठीकठाक हैं और रोजगार की स्थिति भी स्थिर बनी हुई है।
अब अगर बात करें अलग अलग शहरों की तो लखनऊ में आज बाइस कैरेट सोने का भाव प्रति एक ग्राम 9768 रुपये है। यही कीमत कानपुर और दिल्ली में भी देखने को मिल रही है। बेंगलुरु में ये थोड़ा कम 9753 रुपये पर है और पटना में 9758 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
अठारह कैरेट सोना भी आज कमजोर पड़ा है। दस ग्राम सोने की कीमत में 290 रुपये की कमी आई है और इसका भाव 73 हजार 270 रुपये पर पहुंच गया है। गुरुवार को ये 73 हजार 560 रुपये पर था। सौ ग्राम का रेट 7 लाख 32 हजार 700 रुपये पर आ गया है।
आज चांदी ने भी साथ नहीं दिया। दो दिन तक चमकने के बाद आज चांदी की कीमत नीचे गिरी है। दस ग्राम चांदी का रेट अब 1000 रुपये है जबकि सौ ग्राम चांदी 10 हजार रुपये पर बिक रही है। एक किलो चांदी का भाव अब गिरकर 1 लाख रुपये पर आ गया है।
आज का दिन बाजार में उन लोगों के लिए बेहतर माना जा सकता है जो सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे थे। ऐसे में सही समय पर फैसला लिया जाए तो आने वाले वक्त में इसका फायदा मिल सकता है।