हरिद्वार जिले के लक्सर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक निलंबित कर्मचारी अचानक टायर फैक्ट्री के गेट पर पहुंचा और वहां हंगामा करने लगा। हाथ में गंडासा लिए कर्मचारी ने न सिर्फ फैक्ट्री अधिकारियों को गालियां दीं बल्कि गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला भी कर दिया। गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मी वक्त रहते पीछे हट गया और उसकी जान बच गई।
यह मामला लक्सर के गोवर्धनपुर मार्ग पर स्थित कैवंडिश टायर फैक्ट्री का है। फैक्ट्री में कुछ दिनों पहले हड़ताल हुई थी। उसी दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में कुछ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और तीन को नौकरी से निकाल भी दिया गया था। इन्हीं में लक्सर के कुंआखेड़ा गांव का रहने वाला सहीपाल भी शामिल है। सहीपाल फैक्ट्री यूनियन में एक पदाधिकारी भी बताया जा रहा है।
निलंबन के बाद सहीपाल शुक्रवार शाम हाथ में गंडासा लेकर फैक्ट्री के गेट पर पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों के सामने उसने अधिकारियों को गालियां दीं और गुस्से में यह तक कह डाला कि वह उन्हें गंडासे से काट देगा। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक गार्ड पर गंडासे से वार कर दिया। गार्ड किसी तरह खुद को बचाकर पीछे हट गया।
घटना की आवाज सुनकर फैक्ट्री के कई कर्मचारी गेट पर आ गए। भीड़ जुटती देख सहीपाल मौके से भाग गया। फैक्ट्री के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।
फैक्ट्री के एचआर हेड आलोक कुमार की तरफ से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि सहीपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
