अल्मोड़ा:: धारानौला से बाजार जाने वाले मार्ग को खोलने व बंद रखने का समय नियत करने की मांग

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: धारानौला से बाजार को जाने वाली मुख्य मार्ग का गेट खोलने के समय को नागरिकों ने नियत‌ करने और उसका पालन करने…

Screenshot 2025 0523 111949
Advertisements
Advertisements


अल्मोड़ा:: धारानौला से बाजार को जाने वाली मुख्य मार्ग का गेट खोलने के समय को नागरिकों ने नियत‌ करने और उसका पालन करने की मांग की है।


लोगों का कहना है कि शुक्रवार को यह गेट 7:30 बजे बंद कर दिया गया जबकि पहले इसका समय 8 बजे रखा गया था। इसके बाद लोग वाहनों सहित फंस गए। कहा कि इसकी सूचना लोगों को नहीं दी गई, लोगों को इसकी सूचना नहीं होने के बाद लोग फंस गए ।


कुछ लोगों में नाराजगी भी देखा गई, लोगों ने बाद नगर निगम से संपर्क करके गेट खुलवाया लेकिन यह मांग उठाई कि मार्ग को खोलने व बंद करने का समय नियत रखा जाय।