job in Almora-शिशु मंदिर में निकली टीचर की भर्तियां

अल्मोड़ा। अगर आप भी टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल सरस्वती शिशु मंदिर…

job-in-almora-recruitment-in-shishu-mandir

अल्मोड़ा। अगर आप भी टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम में टीचर्स के पद खाली है।प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कक्षा 5 तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के लिए एक योग्य शिक्षिका की तत्काल जरूरत है।उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से अपना बायोडाटा स्कूल को भेजने को कहा है।

ये भी पढ़े

रोज़ खाई जाती है ये चीज, लेकिन दोबारा गर्म करने पर बन सकती है ज़हर का कारण, देखिए इसका सही जवाब


प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने बताया कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास B.Ed या D.El.Ed की डिग्री होना जरूरी है और साथ ही टेट (TET) उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय से जुड़ी शैक्षणिक पृष्ठभूमि रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़े

बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ की रिहाई की कहानी


जो भी उम्मीदवार इस पद में रुचि रखते हैं, वे अपना बायोडाटा PDF फॉर्मेट में तैयार करके स्कूल की ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार अपना रिज्यूमे व्हाट्सएप के माध्यम से 8954144313 नंबर पर भी भेज सकते हैं।