मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। खेत में बनी झोपड़ी में सो रही महिला की निर्मम हत्या कर दी गई और उसके बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया। इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में पुलिस कामयाब हो गई है।
इस मामले में बरौंधा थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक 55 साल की बुजुर्ग महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन जब वह ऐसा करने में सफल नहीं हुआ तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।
जिले के बरौंधा थानान्तर्गत बेलौहनपुरवा निवासी मंती वर्मा (55 वर्ष) अपने बेटे लाखन वर्मा के साथ रात खेत में बनी झोपड़ी के बाहर सो रही थी।
रात के समय ठोकिया उर्फ सत्यम यहां पहुंचा। उस समय सत्यम ने सो रही मंती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। नींद खुल जाने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही जिसके बाद आरोपी गुस्से मे आ गया और उसने कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया।
बीच बचाव में मंती के बेटे लाखन पर भी उसने हमला किया। हमले के बाद बेटे को भी चोट लगी है। मृतका के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरे मामले में पुलिस ने धारा 103(1), 109(1) के तहत कायमी दर्ज की। थाना प्रभारी बरौंधा अभिनव सिंह ने बताया कि सोमवार को बेलौहनपुरवा के बकोट में दबिश देकर आरोपी ठोकिया उर्फ सत्यम कोरी पिता रामराज कोरी 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
