पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। दोनों देशों की सेनाएं सतर्कता के साथ लगातार अभ्यास कर रही हैं। पाकिस्तान को संभावित हमले का डर सता रहा है जिसके चलते वह लगातार बॉर्डर क्षेत्र में सेवा के तैनाती भी बढ़ रही है। इस बीच भारत में भी अपनी तैयारी तेज की है।
पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर क्षेत्र में 4 मई 2025 को रात 9:00 से 9:30 बजे तक आधे घंटे के लिए बिजली बंद करने का आदेश दिया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बिजली काट दी गई। इसके साथ ही जनरेटर और इनवर्टर का उपयोग भी करने पर रोक लगाई गई।
फिरोजपुर में क्यों किया जा रहा है ब्लैकआउट?
यह आदेश फिरोजपुर छावनी बॉर्डर स्टेशन कमांडर के द्वारा जारी किया गया। इस आदेश में यह भी कहा गया कि 4 मई को 9:00 से 9:30 बजे पूरे छावनी क्षेत्र में ब्लैकआउट किया जाएगा। इसका उद्देश्य मौजूदा युद्ध हालात में ब्लैकआउट प्रक्रिया को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए तैयारी और जागरूकता सुनिश्चित करना है।
इस आदेश की सूचना आम लोगों तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र में करवाई गई, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
वही उपमहानिरीक्षक हरमनवीर गिल का कहना है कि इस दौरान पुलिस अलर्ट भी रहेगी और असामाजिक तत्व अपराधी और तस्करों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही पर भी नजर रखी जाएगी और बैरियर की संख्या बढ़ा दी जाएगी। सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी लगातार बने हुए हैं।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के अभ्यास किए जा रहे हैं। समय-समय फोर्स इस तरह के अभ्यास करती रहती हैं। कभी बरेली, कभी गोरखपुर तो कभी किसी अन्य शहर में, हालांकि पाकिस्तान से तल्खी के बीच इस अभ्यास की चर्चा अधिक हो रही है। वहीं फिरोजपुर पाकिस्तान के साथ बॉर्डर शेयर करता है, इसलिए भी यह अभ्यास अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
