शिवपाल सिंह यादव के बयान से गरमाया माहौल कहा ‘आतंकवादी संगठन है करणी सेना’,

Advertisements Advertisements राजपूत समाज की करणी सेना बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। राजपूत राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन…

n66296763417464093324558a3a009bdd8ea1f73fcc1ae1558a9f45bb9b1901fc5f91a83c1c708ab0fad22b
Advertisements
Advertisements

राजपूत समाज की करणी सेना बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। राजपूत राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद करणी सेना ने यूपी में उग्र प्रदर्शन किया है।

सपा सांसद के घर पर हमले की कोशिश भी की गई। बीते दिनों अलीगढ़ में सपा सांसद के काफिले पर टायर भी फेंका गया जिस कारण उनके काफिले में कई गाड़ियों का एक्सीडेंट भी हो गया।

राणा सांगा मामले में दिए गए बयान पर मचे बवाल में काफी कुछ हो चुका है, लेकिन सपा सांसद ने साफ तौर पर माफी से इनकार किया है।


इसी बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने करणी सेना को आतंकवादी संगठन कह दिया। शिवपाल सिंह यादव के बयान से अब माहौल और बिगड़ने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि रविवार को शिवपाल सिंह यादव गोंडा गए थे सपा महासचिव शिवपाल गोंडा में पूर्व एमएलसी व सपा नेता रणविजय सिंह के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलवामा आतंकी हिले के साथ-साथ करणी सेना पर भी बात की।
पहलगाम हमले पर शिवपाल ने कहा कि आतंकवादियों पर सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। सपा भी उनके साथ है। भारत पाकिस्तान लेने का यही सही समय है। देश के प्रधानमंत्री को कब्जा करना चाहिए।

वही करणी सेना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि करणी सेना आतंकवाद से कम नहीं है। करणी सेना के लोग कह रहे हैं मार देंगे , पीट देंगे। सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती? करणी सेना के पीछे भाजपा के लोग है. करणी सेना आतंकवाद संगठन की तरह काम कर रही है।


शिवपाल यादव ने आगे कहा कि जब लोकसभा में बहस होती सबको अपनी अपनी बात रखने मौका मिलता है। रामजी लाल सुमन ने उस बयान पर जवाब दे दिया है, फिर विरोध किस बात का कर रहे हैं।


जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा सपा महासचिव ने कहा कि जाति जनगणना का श्रेय समाजवादी पार्टी को मिलेगा। समाजवादी पार्टी की यह पुरानी मांग है। बीजेपी में झूठे लोग हैं। संविधान में पहले ही लिखा है। जातीय जनगणना से पीडीए के लोगो फायदा मिलेगा।