अमेठी से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने शादी के जश्न को देखते ही देखते चीख पुकार में बदल दिया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई देता है कि कैसे एक शादी में बरात देखने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया.
मामला मंगलवार रात का है. जब अमेठी के एक गांव में शादी थी और दूर दूर से रिश्तेदार और गांव वाले इकट्ठा हुए थे. बरात अयोध्या के कुमारगंज से आई थी. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे द्वारपूजा की तैयारियां चल रही थीं. माहौल बिल्कुल शादी वाला था. लोग नाच गा रहे थे. बच्चे खेल रहे थे. और औरतें छतों पर चढ़कर तमाशा देख रही थीं.
इसी बीच कुछ महिलाएं और लड़कियां एक जर्जर मकान के छज्जे पर चढ़ गईं. ताकि बरात का नजारा पास से देख सकें. लेकिन छज्जा बहुत कमजोर था. और जब ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई तो वह रेलिंग समेत भरभराकर नीचे गिर पड़ा. हादसा होते ही अफरा तफरी मच गई. लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. कई लोग नीचे गिरकर घायल हो गए. कुछ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
जो वीडियो सामने आया है. उसमें साफ दिखता है कि कैसे एक पल में जश्न का माहौल गम में बदल गया. लोग बताते हैं कि अगर थोड़ी सी और देर होती तो जान का नुकसान भी हो सकता था. अब गांव में डर और चिंता का माहौल है. और यह हादसा सबको यह सोचने पर मजबूर कर गया है कि पुराने मकानों की हालत पर ध्यान देना कितना जरूरी है.
अभी तक किसी की जान नहीं गई है. लेकिन कई लोग चोटिल हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. शादी तो जैसे तैसे पूरी हो गई. मगर जो कुछ हुआ उसने सबकी खुशी को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से देखा जा रहा है. और लोग इसे देखकर हैरान हैं.
