हरिद्वार: अब उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में युवती के लापता होने का मामला सामने आय है। हालांकि पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। इसके बाद आरोपी युवती को भगाकर नेपाल ले जाने वाले थे। पुलिस ने बताया कि युवती ने पूछताछ में बताया कि धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना में बीती एक मई को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि उसकी बेटी सुबह स्कूल गई थी, लेकिन लौट कर वापस घर नहीं आई। पुलिस ने देर किए बिना युवती की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया।एसएसपी के निर्देश पर थाना बहादराबाद प्रभारी नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया और युवती की तलाश शुरू की। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने संभावित क्षेत्रों पर सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ ही इलाके में लगी सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक किए गए। वहीं से पुलिस को युवती के बारे में कुछ सुराग लगा।
पुलिस के मुताबिक दो मई को उन्होंने पीड़िता को हरिद्वार बस स्टैंड से सकुशल बरामद किया। साथ ही मुख्य आरोपी तनवीर पुत्र मोहम्मद अनवर को भी मौके से अरेस्ट किया. पुलिस के अनुसार जब पीड़िता से बात की गई तो उसने बताया कि साल 2017 में उसकी दोस्ती तनवीर से हुई थी. तनवीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. बता दें कि साल 2017 में पीड़िता नाबालिग थी।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपने बयान में ये भी बताया है कि तनवीर ने उसे वकील नाजिम पुत्र सलीम अहमद के पास रोशनाबाद ले गया था. नाजिम ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला था और कहा था कि धर्म बदलने के बाद उसकी शादी करवा दी जाएगी. इसके बाद दोनों को नेपाल भेजा जाएगा.
आरोप है कि आरोपियों पीड़िता को सलेमपुर के एक गेस्ट हाउस में रूकवाया, जहां दो मई को तनवीर और नाजिम दोनों ने पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया. चूंकि घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब पीड़िता नाबालिग थी, इस आधार पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम सहित सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.
पुलिस ने नामजद दोनों आरोपी तनवीर पुत्र अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी व नाजिम पुत्र सलीम अहमद निवासी दादुपुर गोविंदपुर को गिरफ्तार कर लिया. दोनो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
