नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की महिलाओं में आक्रोश इस कदर है कि आज चौथे दिन भी गांधी चौक पर दर्जनों महिलाएं इकट्ठा हो गईं और आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए जोरदार विरोध जताया। महिलाओं ने साफ कह दिया है कि जब तक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका विरोध ऐसे ही जारी रहेगा।
इससे पहले महिलाओं ने माल रोड पर जुलूस निकालने का फैसला लिया था लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। जिसके बाद महिलाएं गांधी चौक पर ही जुट गईं और अपना गुस्सा खुलकर जाहिर किया। उन्होंने नाबालिग के साथ हुई घटना को इंसानियत के नाम पर धब्बा बताया और कहा कि अब चुप बैठना मुमकिन नहीं है। महिलाओं ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की।
इस बीच पुलिस ने भी अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी वारदात के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया चल रही है। शहर में अब हालात सामान्य बताए जा रहे हैं लेकिन एहतियात के तौर पर जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। इसके अलावा पुलिस ने पूरे शहर में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है।
घटना वाले दिन थाने के बाहर जो भीड़ जुटी थी और दुकान के बाहर जो तोड़फोड़ हुई थी उस मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच कर रही है ताकि हिंसा फैलाने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि कानून से खेलने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।