shishu-mandir

खबर का असर— खतरे का सबब बन चुके चैंबर में विभाग ने लगाया ढक्कन,खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


अल्मोड़ा। मालरोड में राहगीरों के लिए खतरे का सबब बन चुके जलसंस्थान के चैंबर में आखिरकार ढक्कन लग ही गया है। कई लोगों को चोटिल कर चुके इस चैंबर पर ढक्कन लग जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। उत्तरा न्यूज ने इस बाबत विस्तार से रिर्पोट प्रकाशित करने के साथ ही नगरपालिका और जलसंस्थान दोनों से सवाल किया था कि सड़क किनारे स्थित इस बिना ढक्कन के चैंबर की मरम्मत कौन करेगा। यदि कोई बड़ी दुर्घटना होगी तो जिम्मेदार कौना होगा। चार जुलाई को खबर लगने के बाद विभाग हरकत में आया और अब तीनों चैंबरों में ढक्कन लगाए जा चुके हैं। इससे पहले यह खुला चैंबर हादसों को दावत दे रहा था कई लोग ध्यान भटकते ही इसमें गिर कर घायल हो रहे थे। उत्तरान्यून ने यह है अल्मोड़ा का हादसे का चैंबर, न जलसंस्थान को परवाह न पालिका को चिंता नाम से खबर बनाई थी। उसके बाद इस चैंबर की मरम्मत कर इसमें ढक्कन लगाए जा चुके हैं।

new-modern
gyan-vigyan

यह थी उत्तरा न्यूज की पूर्व की रिर्पोट

saraswati-bal-vidya-niketan
https://uttranews.com/2019/07/04/this-is-the-case-of-almoras-accidental-chamber/