बाड़ेछीना में हंस फाउंडेशन द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन 162 का हुआ नेत्र परीक्षण

अल्मोड़ा:: द हंस फाउंडेशन की अल्मोड़ा MMU01 भैंसियाछाना टीम ने आज “तक्षशिला पब्लिक स्कूल, शील बाडेछीना” में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस…

Screenshot 2025 0308 194950

अल्मोड़ा:: द हंस फाउंडेशन की अल्मोड़ा MMU01 भैंसियाछाना टीम ने आज “तक्षशिला पब्लिक स्कूल, शील बाडेछीना” में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का नेतृत्व डॉ. रॉबिन और उनकी विशेषज्ञ टीम ने किया।

शिविर में 162 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से अधिकांश को चश्मे की आवश्यकता पाई गई। इसके अलावा, कई मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान भी की गई, जिन्हें आगे के इलाज के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

टीम का अहम योगदान

इस सफल आयोजन में द हंस फाउंडेशन की टीम के निम्नलिखित सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:

मनीषा अधिकारी – परियोजना समन्वयक

प्रियंका – एसपीओ

हिमांशु – फार्मासिस्ट

अमित – फार्मासिस्ट

अजय – लैब तकनीशियन

गजल – लैब तकनीशियन

मनमोहन – लैब तकनीशियन

कमलेश बिष्ट – पायलट

शिविर की सफलता पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख भैंसियाछाना हरीश बनौला ने द हंस फाउंडेशन और चिकित्सा दल का आभार व्यक्त किया।

समाज सेवा की दिशा में एक और कदम

द हंस फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह नेत्र शिविर भी उनकी इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। संस्था का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें, जिससे वे एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।