हवालबाग ब्लाँक के दर्जनों गांवो दो दिन से ब्लैक आउट, बिजली विभाग ने मूंदी आंखें

अल्मोड़ा:- पिछले दो दिन से हवालबाग ब्लाँक के दर्जनों गांव अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, अपने होने का,अहसास कराते हुए विभाग ने शिनवार के…

Screenshot 2019 07 13 20 12 07 66
Photo- simbolic media source

अल्मोड़ा:- पिछले दो दिन से हवालबाग ब्लाँक के दर्जनों गांव अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, अपने होने का,अहसास कराते हुए विभाग ने शिनवार के दिन में कुछ समय के लिए सप्लाई दी उसके बाद फिर बत्ती गुल हो गई| इन ग्रामीणों को लगातार दूसरे दिन भी अंधेरे में रात काटनी पड़ी, दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि फोन करने पर भी ग्रामीणों को फाल्ट की जानकारी भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं दी निराश ग्रामीणों ने विभाग की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है|
शनिवार को कोसी से आगे की ओर दर्जनों गांवों में लाइट गुल रही ग्रामीणों का कहना है कि मेहला सहित कई गांवों में शुक्रवार को भी लाइट बंद रही लेकिन शनिवार की दोपहर में लाइट आई लेकिन कुछ देर बाद फिर अघोषित फाल्ट आ गया|उसके बाद लोग रात भर लाइट को इंतजार में रहे| ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी या तो फोन ही नहीं उठाते या फिर जिम्मेगार नहीं होने की बात कह फोन काट देते हैं,क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने विभाग की कार्यशैली को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आए दिन होने वाली इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है|