केबल संचालक ने लगाया केबल लाइन पर कब्जा करने का आरोप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
photo- uttranews

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में केबल संचालक ने कुछ लोगों पर केबल लाइन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। केबल संचालक ने कहा कि उन्होंने ऐसे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। मालूम हो कि इस विवाद के चलते लोग टीवी चैनल नहीं देख पा रहे हैं। इस बीच केवल आपरेटर कंपनी के संचालक रजनीश गौतम ने कहा कि वह अपने पिता के निधन के चलते घर गए थे। इस ​बीच कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत ओम साई केबल नेटवर्क के कार्य को बाधित कर लाइन और अन्य उपकरणों पर कब्जा कर नगर में बिना पंजीकृत नयी केबल कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह कर नए सेट टॉप बाक्स दिए जा रहे हैं। एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि 16 जून को जब लोगों के टीवी सेट बंद हो गए तब उन्होंने एसडीएम से जांच करने के लिए एक पत्र दिया था और उसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर पांच लोगों अनूप साह, विजय चौधरी,आशीष अग्रवाल,सुदर्शन लाल साह, एकता साह और तनुजा चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मामले में धारा 420,504,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

new-modern
https://uttranews.com/2019/06/20/breaking-a-person-was-arrested-with-liquor-of-millions-in-almora/


रजनीश ने कहा कि बहुत जल्द वह अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट केबिल सेवा उपलब्ध करा देंगे भविष्य में इसे एंड्रायड बेस्ड करने का भी प्रावधान है। साथ ही उन्होंने बताया कि अच्छी सेवा के लिए उन्होंने कुछ साथियों को अपने साथ रखा है जिसमे दर्शन रावत, परितोष जोशी,भैरव गोस्वामी, हिमांशु साह के सहयोग से लोगोे को बेहतर सेवा दी जाएगी। उक्त सभी लोग पत्रकारवार्ता में उनके साथ थे। कहा कि वह 2011 से अल्मोड़ा में इस केबल नेटवर्क को चला रहे हैं जिसके तहत 160 किमी केबल सेवित क्षेत्र में बिछाई गई है।