बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन किए और बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। शिल्पा अपनी बहन शमिता शेट्टी, माँ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ केदारनाथ पहुँचीं।
बता दें, शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार देहरादून एयरपोर्ट के पास जौलीग्रांट हेलीपैड से हेलिकॉप्टर के ज़रिए केदारनाथ पहुँचा। जौलीग्रांट से केदारनाथ और गंगोत्री धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुक्रवार से शुरू हुई है। शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार इस सेवा का लाभ उठाने वाले पहले यात्री बने।
केदारनाथ पहुँचने पर शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में कुछ समय बिताया और वहाँ के शांत वातावरण का आनंद लिया।
जौलीग्रांट हेलीपैड से केदारनाथ और गंगोत्री धाम के लिए रुद्राक्ष एविएशन कंपनी हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध करा रही है। कंपनी के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से एक बार में 20 यात्री केदारनाथ या गंगोत्री धाम की यात्रा कर सकते हैं।
