हवालबाग ब्लॉक के कई गांव तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर, विभाग ने मूंदी आंखे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
uttranews

new-modern

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के दर्जनों गांव सोमवार की सुबह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। तीन दिनो में विभाग के कर्मचारी फाल्ट नहीं ढूंढ पाए स्थिति ऐसी है कि रोज लाईट बहाल होने की उम्मीद लगाए ग्रामीणों को निराशा हाथ लग रही है। काम करने वाले कर्मी अभी भी लाईट की खराबी सही नहीं कर पाए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार से हवालबाग के दर्जनों गांव अंधेरे में है। मेहला गांव के पातली बगड़ तक कल लाईट थी आज गांव की सीमा के पास गागिल गांव की सप्लाई शुरू की लेकिन उससे उपर की सप्लाई विभागीय कर्मी नहीं दे पाए। तीन दिन में फाल्ट नहीं ढूंढ पाने से जहां विभाग का नकारापन सामने आया है वहीं मेहला, सकार, भगतोला, दाड़िमखोला, ग्वालाकोट, नैनोली सहित कई गांवों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। लोगो का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों का नंबर नहीं लग रहा है या वह फोन नहीं उठा रहे हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि सोमवार से वह लाईट ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं आज भी मेहला गांव की सीमा के पास से गागिल गांव को सप्लाई दी गई लेकिन उनके गांव को अभी भी अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।