shishu-mandir

छात्र संसद का गठन कर प्रधानमंत्री और सदस्य पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अमित जोशी टनकपुर। विवेकानंद विधा मंन्दिर इंटर कालेज में आज मतदान कराया गया और मतदान के साथ मतगणना कर प्रधानमंत्री और पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कर कार्यभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक दरबार सिंह करायत विशिष्ट अतिथि देवी दत्त जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र संसद के पदाधिकारी विद्यालय की रीढ़ होते हैं। विद्यालय का अनुशासन तथा संस्कार पक्ष को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

new-modern
gyan-vigyan

चुनाव प्रभारी शिक्षक पूरन सिंह बोहरा ने बताया कि विद्यालय में गुप्त मतदान कर नई कार्यकारिणी का गठन कराया गया। विद्यालय में अनुशासन प्रमुख तुषार गोस्वामी 12th रोहित जोशी 12th प्रधानमंत्री प्रीती भंडारी 7th को उप प्रधानमंत्री अमित चोडाकोटी 10th को सेनापति रचित अधिकारी 9th को उप सेनापति का जिम्मा सौंपा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद पांडे ने बैंच अलंकरण कर शपथ ग्रहण कराया।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस अवसर पर शिक्षक नवीन तिवारी, संदीप जोशी, सुरेश जोशी, जगदीश सिंह बोहरा, शिक्षिका प्रभा पांडे, किरन, रीता बोहरा, राजेश्वरी पांडे, सुशीला उप्रेती आदि मौजूद रहे। शिक्षक ए पी लोहनी ने कार्यक्रम का संचालन किया।