खुशखबरी : पीएफ पर ब्याज दर बढ़ी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

यदि आपका पीएफ खाता है तो आपके लिये खुशी की खबर है। ईपीएफओ बोर्ड के प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगने के बाद अब कर्मचारियों को 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। यह दर पिछले वर्ष के ब्याज दर से 0.10 प्रतिशत ज्यादा है। चुनावी वर्ष होने के कारण ब्याज दर बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर पिछले तीन वर्षो से ब्याज पर कटौती की जा रही थी। ईपीएफ की ब्‍याज दर में तीन साल बाद यह वृद्धि की गई है. 2017-18 में ईपीएफ पर ब्‍याज की दर 8.55 फीसदी थी। इससे पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष 2016-17 में ब्‍याज दर 0.15 प्रतिशत घटकर घटाकर 8.65 प्रतिशत की गई थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में यह ब्याज दर 8.8 प्रतिशत थी। ब्याज दर बढ़ाने से 151.67 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वही इससे 6 करोड़ से अधिक खाताधारक लाभांवित होगे।