अल्मोड़ा के जाखनदेवी में पकड़ा 5 फिट लंबा रसेल वाइपर सर्प,जंगल में छोड़ा

अल्मोड़ा के जाखनदेवी में करीब 5 फीट का रसेल वाइपर प्रजाति का सांप को सभासद मोनू साह ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। यह…

अल्मोड़ा के जाखनदेवी में करीब 5 फीट का रसेल वाइपर प्रजाति का सांप को सभासद मोनू साह ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। यह सांप लंबे समय से आसपास दिखाई दे रहा था।


आज दिन में यह जाखनदेवी में जगदीश तिवारी ”कन्नू”की दुकान के सामने से होकर सड़क से नीचे दीपक जोशी के घर की ओर जा रहा था,सभासद मोनू सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।