बागेश्वर उप चुनाव— 12 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2357 मतो से आगे,भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू की जश्न की तैयारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
fire broke out

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक 12 राउंड की मतगणना हो चुकी है और भाजपा प्रत्याशी की बढ़त 2357 हो गयी है।जबकि 11 दौर की मतगणना के बाद वह 2259 वोट से आगे थी।

दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी। चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी। छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही थी, सातवे राउंड की मतगणना के बाद वह 1542 वोट से आगे थी।

आठवे राउंड की मतगणना के बाद वह 2177 वोट से आगे थी, नवें राउंड की मतगणना के बाद वह 2261 वोट से आगे चल रही थी, 10 दौर की मतगणना के बाद पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 2041 वोट से आगे थी, 11वें राउंड के बाद वह 2259 वोट से आगे चल रही थी और अब 12 राउंड के बाद पार्वती दास 2357 मतो से आगे है।


12 दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 29108,कांग्रेस के बसंत कुमार को 26751,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 716,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 580,उपपा के भगवत कोहली को 248 मत मिले है। वही 1125 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।