Almora news- देर शाम आई बारिश से सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़

अल्मोड़ा में आज यानि शनिवार को देर शाम अचानक आई भारी बारिश ने कई जगह अपना सितम ढाया है। जहां कई जगह नालिया चोक हो…

अल्मोड़ा में आज यानि शनिवार को देर शाम अचानक आई भारी बारिश ने कई जगह अपना सितम ढाया है। जहां कई जगह नालिया चोक हो गई तो एलआरसाह मार्ग में एक विशालकाय पेड़ भरभराकर गिर गया।

गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई नही गुजर रहा था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।