Good news- इन सात पहाड़ी जिलों में खोली जाएंगी ESI डिस्पेंसरी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सात पहाड़ी जिलों- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और पौड़ी में ईएसआई डिस्पेंसरियां खोली जाएंगी। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी है। अब कर्मचारियों को इलाज के लिए दूरदराज के अस्पताल के लिए नहीं भटकना होगा।

new-modern

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने इसके लिए अंतिम रूपरेखा भी तैयार कर ली है और वित्त विभाग से इसकी अनुमति मिल गई है। बताते चलें कि इसमें केंद्र से तकरीबन 87 फीसद अनुदान राज्य को मिलेगा वहीं तकरीबन 13 फीसदी अनुदान राज्य सरकार देगी। ईएसआई डिस्पेंसरी न होने की वजह से श्रमिकों को इलाज के लिए दिक्कत होती थी। अब केंद्र सरकार से इसे हरी झंडी मिल गई है।