नई शिक्षा नीति के लिए विशेष बजट, ऐसे कैसे होगी व्यवस्था

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। देशभर में नई शिक्षा नीति लागू हो रही है लेकिन इसके लिए केंद्र ने बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किया है। शिक्षाविदों के अनुसार बजट भाषण में नई एजुकेशन पॉलिसी के लिए कोई भी प्रावधान नहीं है।

new-modern

जबकि नई एजुकेशन पॉलिसी में जो चीजें हैं, उनका पूरा फोकस स्किल डेवलपमेंट, खेल और विशेषज्ञ तैयार करने में है। ऐसे में स्कूलों और कॉलेजों में खेल के मैदान, खिलौने, अच्छी लैब, इंटरनेट के साथ पढ़ने के लिए अच्छी क्लासें चाहिए जिसमें बजट खर्च होगा।


बताते चलें कि शिक्षकों को नई पॉलिसी के अनुसार पढ़ाने की ट्रेनिंग देने के लिए भी बजट चाहिए। सरकारी स्कूल-कॉलेजों में तो बैठने की जगह तक नहीं, वहां इसे कैसे लागू करेंगे। कालेजों में अच्छी लैब सहित स्किल सेंटर की जरूरत है। साथ ही योग्य मानव संसाधन की भी आवश्यकता होगी।