shishu-mandir

स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए खुलेगा यूनिटी मॉल, केंद्रीय बजट में हुई घोषणा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
fire broke out

देहरादून। उत्तराखंड सहित देशभर के स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन और बिक्री के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी। कल केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों में यूनिटी मॉल की स्थापना की घोषणा की।

new-modern
gyan-vigyan


बताते चलें कि राज्यों को उनके स्वयं के एक जिला एक उत्पाद, जीआई उत्पाद और अन्य हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए और उनकी बिक्री को बाजार उपलब्ध करवाने की बड़ी पहल केंद्रीय बजट में की गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan


उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 23 अक्टूबर 2021 को एक जिला दो उत्पाद योजना का शुभारंभ किया था। अब केंद्रीय बजट में इन उत्पादों को बाजार मुहैया कराने को बड़ी पहल की गई है।

खासतौर पर इन उत्पादों की जीआई टैगिंग से इन उत्पादों को देश-दुनिया तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। बजट में यूनिटी मॉल के लिए राज्यों के राजधानी,आर्थिक राजधानी या फिर प्रमुख पर्यटक स्थलों का सुझाव दिया है।