उत्तराखंड में भाजपा ने घोषित की प्रदेश कार्यसमिति

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के लिए भाजपा ने प्रदेश कार्यसमिति और विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा कर दी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह नियुक्तियां की गयी है। प्रदेश कार्यसमिति मे 135 सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों में 46 एवं स्थाई आमंत्रित ( पदेन ) 25 सदस्य नियुक्त किये गए हैं।

जानकारी के अनुसार कार्यसमिति में उत्तरकाशी से चार, चमोली से 7, रुद्रप्रयाग से 4, टिहरी से नौ, देहरादून ग्रामीण से छह, देहरादून महानगर से 12, ऋषिकेश से सात, हरिद्वार से 14, रुड़की से छह, पौड़ी से छह, कोटद्वार से तीन, पिथौरागढ़ से 6, बागेवर से 5, रानीखेत से दो, अल्मोड़ा से 6, चंपावत से 8, नैनीताल से 14, काशीपुर से 9 और उधमसिंहनगर से सात लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

वहीं विशेष आमंत्रित सदस्यों में उत्तरकाशी दो, चमोली एक, रुद्रप्रयाग एक, टिहरी दो, देहरादून महानगर 8, हरिद्वार 3, रुड़की 5, पौड़ी 1, पिथौरागढ़ दो, बागेश्वर एक, रानीखेत एक, अल्मोड़ा दो चंपावत एक नैनीताल 9, काशीपुर चार और उधमसिंहनगर से दो सदस्य बनाए गए हैं। स्थाई आमंत्रित सदस्यों में मनोहर कांत ध्यानी, पूरन चंद शर्मा, बिान सिंह चुफाल, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, बंशीधर भगत, मदन कौशिक, भुवन चंद खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय टम्टा, नरेश बंसल, अनिल बलूनी, कल्पना सैनी, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, गणा जोशी, चंदनराम दास, रेखा आर्य और सौरव बहुगुणा को लिया गया है।