joshimath sinking – जोशीमठ के छात्रों को बोर्ड परीक्षा का केंद्र चुनने की छूट

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
fire broke out

देहरादून। जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित छात्र छात्राओं की परेशानी देखते हुए उन्हें उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। शीघ्र ही प्रभावित छात्र छात्राओं से परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे।

new-modern


आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ दौरे से वापस लौटने पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने यहां शिक्षा महानिदेशालय में विभागीय बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहत कैम्पों में रह रहे प्रभावित छात्र- छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने का निर्णय लिया है।

इसके लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूची तैयार करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ क्षेत्र के अधिकतर छात्र छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत हैं।

इस संबंध में सीबीएससी बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी व उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र छात्रों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित कराने को क​हा गया है।