shishu-mandir

pm kisan samman nidhi – लाभार्थी जल्द करा लें e-KYC अन्यथा रूक जाएगी किश्त

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को e-KYC करवाना अनिवार्य किया गया है अन्यथा किसान सम्मान निधि रूक सकती है।

new-modern
gyan-vigyan

इसके ला​भार्थियों को भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी.एम. किसान) में e-KYC करना होगा लाभार्थी अपनी e-KYC – https//pmkisan.gov.in website के Home Page से आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर में ओ.टी.पी. के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी में बायोमैट्रिक विधि से करवा सकते है

saraswati-bal-vidya-niketan


बताते चलें कि लाभार्थी कृषक का Payment mode Aadhar होगा- लाभार्थियों का Payment mode Aadhar हेतु पंजीकृत बैंक खाता नम्बर आधार से लिंक होना आवश्यक है। वहीं लाभार्थी कृषक का भू-अभिलेख पी.एम. किसान पोर्टल पर अपडेट होगा कृषि भूमि के भू अभिलेख पी.एम. किसान पोर्टल पर अपलोड,अपडेट किया जाना जरूरी है। तभी अगली किश्त का भुगतान होगा।