उत्तराखंड में नमक और चीनी मुफ्त या कम कीमत पर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही सरकार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में गरीब परिवारों को नमक और चीनी मुफ्त या रियायती मूल्य पर देने की योजना तैयार की जा रही है। सरकार ने खाद्य विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने को कहा है जो नए साल में लागू हो सकता है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने आगामी एक वर्ष के लिए एनएफएसए के तहत प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं-चावल मुफ्त देने का निर्णय लिया है।

new-modern

राज्य सरकार का मानना है कि गरीब परिवारों को चीनी-नमक भी उपलब्ध करा दिया जाए तो उनकी रसोई की जरूरत पूरी हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार इस संबंध में बनाए गए पहले प्रस्ताव में अंत्योदय कार्डधारक गरीबों को हर माह एक किलो चीनी और एक किलो नमक मुफ्त देने पर विचार किया जा रहा है। दूसरे प्रस्ताव में अंत्योदय और एनएफएसए कार्डधारकों को नमक चीनी बाजार भाव से कम मूल्य पर देने की संभावना तलाशी जा रही है।